भतीजे की जगह चाचा की किडनैपिंग, जंगल में जमकर पीटा: रायपुर में युवती से छेड़छाड़ का बदला लेने किया अगवा, फिर जांघ में मारा चाकू
एक साल बाद पुलिस ने एक आरोपी प्रमोद कुमार निषाद निवासी अभनपुर गिरफ्तार हुआ है।
रायपुर में युवती से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए आरोपियों ने साजिश रची, लेकिन युवक की जगह उसके चाचा को किडनैप कर लिया। चाचा को जंगल में लेकर जाकर जमकर पीटा। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के धमनी गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उसे कार में बिठाकर धमतरी के जंगल में ले गए। इस दौरान वे पीड़ित कृष्णा यादव से उसके भतीजे सागर यादव के बारे में पूछते रहे। उन्होंने पहले कृष्णा के साथ मारपीट की, फिर जांघ में चाकू घोंपकर उसे घायल कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में पहले 2 आरोपी वली खान और सत्य प्रकाश डहरिया को गिरफ्तार किया था। करीब एक साल बाद पुलिस ने एक आरोपी प्रमोद कुमार निषाद निवासी अभनपुर गिरफ्तार हुआ है।
पुलिस ने पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
इस वारदात में पूरी प्लानिंग की गई
दरअसल, पीड़ित कृष्णा यादव मजदूरी का काम करता है। 31 अगस्त 2023 को देर रात खाना खाने के बाद वो सोने चला गया, तभी रात साढ़े 12 बजे के करीब वह बाथरुम जाने के लिए घर के बाहर निकला तो उसने पास में ही एक कार खड़ी देखी। उसे गाड़ी के अंदर कुछ युवक बैठे हुए दिखे।
उन लोगों ने कृष्णा को शराब दुकान का पता पूछने के बहाने अपने पास बुलाया। पीड़ित ने उन्हें बताया कि यहां आसपास शराब नहीं मिलती है, तभी पीछे से दो व्यक्तियों ने उसका हाथ पकड़ लिया। फिर उसे खींचते हुए कार के अंदर बैठा लिया।
युवक को किडनैप करने के बाद आरोपियों ने उसके हाथ-पैर को जकड़कर और मुंह दबाकर रखा था, जिससे किसी भी तरह की आवाज कार के बाहर न जा सके। इसके अलावा कार के नंबर प्लेट को भी हटा दिया गया था। जिससे गाड़ी की आसानी से पहचान न हो सके।
भतीजे को ढूंढने आए थे, चाचा को उठा ले गए
किडनैपर पूरे रास्ते कृष्णा यादव से पूछते रहे की उसका भतीजा सागर यादव कहां पर मिलेगा। वे उसे लगातार मारते रहे। वे कार को धमतरी जिले के खंडवा गांव के पास घने जंगल में लेकर गए। जहां उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट और गाली-गलौज की।
इसी बीच एक आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और जांघ में ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गया, फिर सभी आरोपी उसे बीच जंगल में ही छोड़कर वापस कार से भाग गए। कृष्णा पैदल चलकर अगले दिन सुबह पास के गांव में पहुंचा।
वहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसे गंभीर हालात में तत्काल मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
युवती से छेड़छाड़ का मामला
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस घटना के पीछे युवती से छेड़छाड़ का मामला जुड़ा है। किडनैपर्स की परिचित युवती से सागर यादव ने छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद बदला लेने के लिए पूरी प्लानिंग की गई, लेकिन मौके पर सागर नहीं मिला तो चाचा को उठा ले गए।