
सारंगढ़ । सारंगढ़ जनपद पंचायत आने वाले ग्राम पहन्दा स्थित बारपारा मोहल्ले की चौड़ाई पूर्व में आवागमन हेतु उपर्युक्त थी, जिसमें आसानी पूर्वक चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का आवामगन हो रहा था. लेकिन अब ग्रामीण इमरजेंसी मरीज जैसे स्थिती में खाट मे उठाकर ले जाने की स्थिती बन गई है
और यह स्थिती गांव के ही एक ग्रामीण ने पैदा कर दी अपको बता दे मोहल्लेवासी-भगवानदास पिता रामचरण के द्वारा अपने घर के पास मोहल्ले / रास्ता का अतिक्रमण करते हुये घर के बाहर परछी/आंठ निर्माण कर दिया गया है, और साथ ही भगवानदास के घर के पास एक मोड़ है.
उस मोड़ के पास पूर्व से बोरिंग भी है, जिस कारण मोड़ का रास्ता और भी अत्यंत छोटा हो चुका है, जहां पर दो पहिया वाहनों का भी आवागमन मुश्किल हो गया है, आवागमन करते वक्त उस स्थान पर कई बार दुर्घटना भी घटित हो चूका है . साथ ही कुछ मोहल्लेवासियों ने अपने मकान का क्षेत्रफल बढ़ाने की मंशा से अपने-अपने घरों के बाहर बैठक स्थल/आंठ निर्माण कर मोहल्ले को अतिक्रमण किया जा रहा है।
जिसके कारण जिस रास्ते से पूर्व में चार पहिया वाहन तक गुजर जाती थी उस रास्ते में अब दो पहिया वाहनों का चलन भी मुश्किल हो गया है, जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
जिस कारण दर्जनों की संख्या में पहंदा ग्रामीण कलेक्टर दफ्तर पहुंचे और जिला प्रशासन से गुहार लगाई की उन्हे गांव हित समाज हित को देखते हुए तत्काल कब्जा हटाकर आवागमन के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुये अतिक्रमित मार्ग से अतिक्रमण कारियों का कब्जा हटाते बारपारा चौड़ीकरण किया जावे की मांग की गई जिसमे कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की जांच कर उचित कार्यवाही करेगे