
गरीबो की राशन मे डाल रहा डाका आहत होकर ग्राम वासियो ने जिला कलेक्टर से किया लिखित मे शिकायत
कोसीर न्यूज़/ कोसीर मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत सिंघनपुर मे राशन विक्रेता की मनमानी चरम सीमा से बाहर विना किसी भय के गरीबो की राशन पर डाका डालने की शिकायत हुई है।
जिसके फलस्वरूप ग्रामीणो ने जिला कार्यालय पहुच कर जांच के लिए जिला कलेक्टर को आवेदन सौपा। विदित हो कि ग्राम सिंघनपुर मे सुलोचना महिला समूह के दारा उचित मूल्य का दूकान संचालित है जिसके संचालक करता संतोष कुर्रे है ग्रामवासियो ने बताया कि पिछले दो माह जुलाई व अगस्त मे केवल एक ही माह की चावल हितग्राही को दी गई है और पूरी एक माह का राशन गबन कर ली गई है और जब भी हितग्राही के द्वारा बोला जाता है तो एक ही जवाब मिलता है
कि आबंटन कम आया है ऐसे कहकर गोल मोल जवाब देकर अपना उल्लू सीधे करने मै लगे है। जिससे राशन विक्रेता संतोष कुर्रे की मनमानी स्पष्ट रूप से सामने आ रही है और विक्रेता को सवाल जवाब करने पर स्टॉक की कमी बताई जा रही है आखिर समझ मे नही आता कि शासन प्रशासन से ऐसे भूल कैसे हो सकती है कि शासन प्रशासन से मिलने वाली खाद्यान्न मे ऐसे लापरवाही कैसे हो सकती है
जिससे ये पता चल रहा है कि राशन विक्रेता की मनमानी सामने आ रही है यहा तक की ग्राम वासियो ने बताया कि पी डी एस आनलाइन है राज्य की कोई भी स्थान मे अपना अधिकार राशन ले सकते है मगर सोचने वाले बात ये कि इस गाव वालो को सिंघनपुर के आसपास जूडी हूई ग्राम पंचायत मे भी राशन नही दिया जा रहा है क्योंकि बताया जा रहा कि यहा कि विक्रेता के द्वारा समस्त विक्रेताओ को मना कर दी गया है
इससे ये सिद्ध होता है कि राशन विक्रेता की मनमानी रवैया से समस्त ग्राम वासी काफी हद तक परेशान नजर आ रहे है और आहत होकर कुछ ग्राम वासी के द्वारा जिला कलेक्टर महोदय जी को लिखित मे जाच के लिए आवेदन दी गई है और उचित कार्रवाई करते हुए लोगो की हित मे कार्य करने की अपील की गई है। इससे ये मालूम होता है कि शासन यदि सही रूप से जांच करती है तो यहा बडे पैमाने मे घोटाले की जानकारी मिल सकती है।