CHHATTISGARH

ग्राम पंचायत तलीकोट के आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया गया वजन त्यौहार

Advertisement

12 सितंबर से वजन त्यौहार शुरू हो रहा है, जो 23 सितंबर 2024 तक चलेगा। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार में 0 से 06 वर्ष से कम बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा। उनके कुपोषण स्तर की का जांच की जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार वितरण करने के साथी पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी ।

उक्त कार्यक्रम के आयोजन में दिनांक 12,9,2024 को सेक्टर मदनपुर के ग्राम पंचायत तलीकोट के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का शुभारंभ किया गया। जिसमें महिला बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती मीना उपाध्यक्ष एवं सुपरवाइजर बसंत मंजरी सामिल हुए।

महिला बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती मीना उपाध्याय द्वारा उपस्थित महिलाओं को बच्चों के वजन एवं उनके विकास के बारे में बताया गया। उनके द्वारा महिलाओं को यह भी बताया गया कि बच्चो के लिए स्तनपान क्यों जरूरी है, मां के दूध में कोलोस्ट्रम पाया जाता है। जो मां का दूध बच्चों के लिए अमृत समान होता है ।

साथ ही साथ मां को कंगारू मदर जैसे बच्चों का पालन करने को बताया, एवं मीणा उपाध्याय ने रेडी टू ईट का खाने में कैसे उपयोग किया जाता है यह भी बताया ।

इस तरह से महिलाओं को ग्रोथ चार्ट के बारे में बताते हुए तीनों रंगों का वर्णन किया । उपस्थित सभी महिलाएं मीना उपाध्याय के सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुने, इस कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक व सरपंच पंच भी उपस्थित हुए

इनकी रही उपस्थित

उमाशंकर सिदार सरपंच , उजागर राठौर पंच, रमेश राठौड़ पंच, राजेंद्र चौहान बीडीसी एवं पंचायत के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अनीता बघेल मीना अकेला ,कुसुम बघेल, उर्वशी चौहान रोहिणी भारद्वाज, यशोदा बंजारे, संजू महंत, मितानिन रथ बाई महंत, झूल बाई यादव,शकुंतला एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन उपस्थित रहे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button