पत्नी ने शराबी पति को उतारा मौत के घाट: सिर पर किया हथौड़े से वार, मरने के बाद थाने में किया सरेंडर, जानिए पूरा मामला
कमरे के अंदर पड़ा गजेंद्र का शव
दुर्ग जिले के नवई थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने खुद अपने पति की हत्या कर दी। पति आए दिन शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था। शनिवार रात भी दोनों में झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर पत्नी घर में रखे हथौड़े से उसके सिर में वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसके नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि मृतक की पहचान गजेंद्र साहू (27 साल) के रूप में हुई है। वो पेशे से ट्रक ड्राइवर था और आदतन शराबी था। उसकी शादी 8 साल पहले राजनांदगांव के छुरिया निवासी नेमा साहू (24 साल) से हुई थी। शादी के बाद से ही गजेंद्र शराब पीकर उससे झगड़ा करता था।
जांच करने पहुंचे एएसपी सिटी, सीएसपी और थाना प्रभारी व फोरेंसिक के अधिकारी
इस दौरान दोनों को एक बेटी और एक बेटा भी हुआ, लेकिन गजेंद्र ने शराब पीने की आदत नहीं छोड़ी। गजेंद्र शराब के नशे में पत्नी ही नहीं घरवालों से भी झगड़ा करता था। शनिवार देर रात भी वो शराब पीकर घर पहुंचा था। रात तीन बजे के करीब नेमा अपने बच्चों के साथ सोई थी। इसी दौरान गजेंद्र उससे गाली गलौज करने लगा।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़
इस पर नेमा को काफी गुस्सा आ गया। दोनो के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि नेमा ने कमरे में रखे हथौड़े से गजेंद्र के सिर पर वार किया। इससे गजेंद्र कमरे के अंदर ही ढेर हो गया। नेमा रात में वहीं शव के साथ रही। इसके बाद रविवार सुबह थाने पहुंची और खुद को सरेंडर करते हुए बताया कि उसने अपने पति को जान से मार दिया है।
पुलिस ने जाकर शव को पीएम के लिए भेजा
नेमा ने जैसे ही पुलिस को बताया थाना प्रभारी सहित मौके पर एएसपी सिटी सुखुनंदन राठौर, सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी और फोरेंसिक की टीम पहुंची। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलकर गजेंद्र के शव को अपनी सुपुर्दगी में लिया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है।