CHHATTISGARHSARANGARH

2 साल से लंबित कार्य कलेक्टर जनदर्शन में 2 घंटे में पूर्ण

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 14 अक्टूबर 2024/ प्रत्येक सोमवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आवेदिका ललिता चंद्रा की दो साल से लंबित कार्य कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के संज्ञान में आते ही 2 घंटे में पूर्ण किया गया। कलेक्टर ने तहसीलदार को आवेदिका के रिकॉर्ड का तुरंत ऑनलाइन दुरुस्ती करने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया, जिससे कार्य तुरंत हो गया। जिला प्रशासन के इस कार्य से लोगों के मन में बैठी हुई शासन के प्रति विश्वास को मजबूती मिली है।

आवेदिका ग्राम उच्चभिठी पहन-09 रानिम कोसीर में विकासखण्ड एवं तहसील सारंगढ़ की कृषि भूमि को क्रेता ललिता चंद्रा पति धनेश्वर ने खसरा नं.-1568/1 जिसका रकबा 0.162 हैं जो लगभग 40 डिसमिल को खरीदी की थी, जिसको आनलाईन दर्ज कराने हेतु जनवरी में आवेदन उपतहसील कार्यालय कोसीर में आवेदन कर चूंकी थी। इसके बाद आवेदिका ने फिर से उपतहसील कार्यालय, कोसीर में आनलाईन दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया था, परन्तु सोमवार तक इस खसरा नं.-1568/1 जिसका रकबा 0.162 हैं को आनलाईन दुरूस्त नही किया जा रहा है। आवेदिका वर्तमान कोरबा में निवासी कर रही हैं। वहां से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button