CHHATTISGARH

कोसीर में पतंजलि योग समिति द्वारा मनाया गया योग दिवस

कोसीर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में  आयोजित की गई  जिसमें सभी वर्ग शामिल हुए इसी कड़ी में प्रथम वर्ष पतंजलि योग समिति कोसीर तहसील इकाई ने भी एकदिवसीय योग दिवस का आयोजन अटल समरसता भवन में रखा गया था जिसमें डॉ जितेंद्र मिश्रा ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए योग शिक्षक के रूप में सभी को योगाभ्यास कराया और योग के लाभ को  बतलाया और कहा कि आज सभी व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से रोग ग्रस्त है सुगर ,

ब्लड प्रेसर, बुढ़ापा कम उम्र में हो रहा है अतएव इस वातावरण में शारीरिक दक्षता और रोगों से  छुटकारा के लिए योग जरूरी है योग दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से  पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे, सरपंच लाभो राम लहरे,शोभा सिंह सिदार सचिव, सुखराम अनन्त महामंत्री, भूषण चन्द्रा मण्डल अध्यक्ष,

शिवम चन्द्रा,भैरव नाथ जाटवर,सीता राम साहू,हरिशंकर निराला,कुमारी उत्तरी यादव,कमल कृष्ण श्रीवास,शंशाक सुमन,विजय महिलाने, चन्द्रभाग बंजारे,बाबूलाल लहरे,फूलकुमार विश्वकर्मा, गोल्डी लहरे ,रमेश कुमार चन्द्रा व अन्य शामिल हुए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button