21 जून को कोसीर में योग दिवस का होगा आयोजन पतंजलि योग समिति तैयारी में जुटे
कोसीर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में आयोजित की जाएगी जिसमें सभी वर्ग शामिल होंगे इसी कड़ी में प्रथम वर्ष पतंजलि योग समिति कोसीर तहसील इकाई ने भी एकदिवसीय योग दिवस का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर कोसीर में रखा है इस संदर्भ में पतंजलि योग समिति कोसीर के संचालक जितेंद्र मिश्रा ने बतलाया कि आज सभी व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से रोग ग्रस्त है
आज सुगर ,ब्लड प्रेसर, बुढ़ापा कम उम्र में हो रहा हैअतएव इस वातावरण में शारीरिक दक्षता और रोगों से कैसे छुटकारा मिले इस हेतु योग शिविर का आयोजन कराया जा रहा है आप आए और अपने परिवार सहित मार्ग दर्शक के देखरेख में उचित निर्देशों के माध्यम से निरोग बने योग करे इस तरह उन्होंने समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों से अपील की है कि योग शिविर में शामिल होकर योग दिवस को सफल बनाएं।