पांच सूत्री मांगों को लेकर युवा कांग्रेस ने किया बरमकेला तहसील कार्यालय का घेराव
जनहित कार्य को छोड़ झूठी fir दर्ज करने में भिड़े अधिकारी लगाम में रहे – शुभम वाजपेई
बरमकेला न्यूज़ बरमकेला के सड़कों पर उसे वक्त हम उमर पाड़ा जब युवा कांग्रेस के तत्वाधान में विधायक जिला अध्यक्ष और कांग्रेसियों का जज था नगर के मुख्य सड़कों से होते नारेबाजी करते परम अकेला तहसील कार्यालय पहुंचा और तहसील कार्यालय का घेराव किया अपने पास सूत्री मांगों को लेकर युवक कांग्रेस ने विधायक जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसियों की अगुवाई में ज्ञापन सोपा और नम्रभाव से अधिकारियों को जनहित के कार्य करने ना की झूठी एफआईआर दर्ज करने की सलाह दी।
युवा कांग्रेसियो ने भाजपा के द्वारा किसानों से धान के समर्थन मूल्य को लेकर वादा खिलाफ़ी, बारदाने की कमी, नल जल व्यवस्था में सुधार, बढ़ते अपराध एवं कोंग्रेसियो पर झूठी FIR के विरोध इन पांच सूत्रीय मांगो को लेकर बरमकेला तहसील आफिस का घेराव किया। सारंगढ़ एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने विधायक जिला अध्यक्ष और युवा कांग्रेस के द्वारा दी गई ज्ञापन को लेते हुए उक्त कार्यों पर कार्रवाई करने की बात कही युवा कांग्रेस के तहसील कार्यालय घेराव में जनहित के मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेसियों का जोश देखते ही बन रहा था
बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शुभम वाजपेई ने पांच सूत्री मांगों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारी झूठी fir तोड़फोड़ और दबंगई करने वालों को लेकर अपनी आंखें मूंदे हुए हैं यह पांच सूत्री मां जनहित की मांग है कृपया इसे पूर्ण करने में जनता की मदद करें। विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार में अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में समान भाव से कार्य करने की बात कही दबाव बस एक तरफा कार्रवाई से शासन प्रशासन की छवि तो धूमिल हो रही है साथ ही जनता और कार्यकर्ता उग्र हो रहे हैं। उक्त आंदोलन में कांग्रेसियों की भारी संख्या में उपस्थित रही।
उक्त प्रदर्शन कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार जी, सूरज तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरिता गोपाल, रामनाथ सिदार, ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद पटेल, अग्रसेन साहू सरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,
विधायक प्रतिनिधि कन्हैया लाल सारथी, ज़िला महामंत्री महेश देहरी, डॉ गोपाल बाघे, पुष्पराज बरिहा, राकेश नायक पार्षद, बंटी साहू, मनोहर, सुनील शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम् बाजपेई, विजय विक्की पटेल जिला उपाध्यक्ष एवं सरपंच, ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस सत्या निषाद, ब्लाक अध्यक्ष एन एस यू आई दुर्गेश पटेल, निखील डनसेना, नितिन पाणिग्रही, सम्पत पटेल, सुशील नायक, अभिनव पुजारी, धर्मेन्द्र चौहान, विशिकेशन चौहान, विजय सिदार, हेमंत चंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
सहित जिले भर के कांग्रेसी, युवा कांग्रेसी एवं NSUI के साथियों की उपस्थिति रही।