मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का आह्वान किया। बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम गार्डन से सभा कर मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करने के लिए निकले। जैसे ही ये कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठाए। पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिससे प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी की स्थिति पैदा हो गई।
युवा कांग्रेस का यह प्रदर्शन प्रदेश में बढ़ते अपराध, बढ़ते नशे के व्यापार, महंगी होती बिजली दरें, रोजगार के अवसरों की कमी, प्रधानमंत्री आवास योजना में वादा खिलाफी और ₹500 के गैस सिलेंडर के वादे से मुकरने के मुद्दों को लेकर था। इसके अलावा, युवा कांग्रेस 33,000 शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादों और सरकार के कई अन्य वादों को लेकर भी विरोध जता रही है।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राज्य सरकार ने युवाओं के रोजगार और उनके हितों को नजरअंदाज किया है, जिसके कारण यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।