अशोका पब्लिक स्कूल में सीनियर विंग के “वार्षिक खेल महोत्सव” का गरिमामयी समापन

शिक्षा के साथ खेल का भी जीवन में अहम महत्व – राजेश केजरीवाल
सारंगढ़ न्यूज़/स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक – 03/12/2025 (बुधवार) को सीनियर विंग (चौथी से बारहवीं) के बच्चों का वार्षिक खेल महोत्सव का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में मान.राजेश अग्रवाल (संरक्षक एपीएस), मान. श्रीमती मधु देवी अग्रवाल एवं मान. श्रीमती रजनी पाण्डेय मंचासीन रहे।
सम्माननीय अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत सत्कार किया, साथ ही सुरभी दुबे के द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
मंच को उद्बोधित करते हुए स्वागत भाषण के रूप में प्राचार्य जे मिश्रा ने कहा कि विगत कई दिनों से अशोक स्कूल के द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, खेलों में जन जागरूकता लाने स्कूल के द्वारा नगर भ्रमण कर खिलाड़ियों के साथ एक रैली निकाली गई थी खेल के क्षेत्र में अशोक स्कूल के छात्रों ने जो कामयाबी पाई है उसके लिए शिक्षक खेल प्रशिक्षक हमारे संचालक गण और खिलाड़ियों के साथ उनके पालक भी बधाई के पात्र है। स्कूल के संचालक राजेश केजरीवाल जी ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी बड़ा महत्व है, खेल न केवल एक विषय है बल्कि खेल से हमारे शारीरिक विकास और बौद्धिक विकास में भी सहायता मिलती है कहीं ना कहीं आज के इस मोबाइल युग में व पढ़ाई के प्रेशर में बच्चे अगर चंद मिनट खेल ले तो स्ट्रेस खत्म हो जाता है। मैं तो बच्चों के साथ-साथ सभी पलकों को भी कहूंगा कि अपने जीवन में कुछ क्षण खेल योग व्यायाम अवश्य करें। खेल महोत्सव के इस भव्य आयोजन के लिए आप सभी को मेरी शुभकामनाएं है। आज इस वार्षिक खेल महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री जे. मिश्रा, उप प्राचार्या श्रीमती प्रीति अवस्थी एवं हेड मिस्ट्रेस श्रीमती एकता शुक्ला भी मंचासीन रहे।




