चौकी कनकबीरा पुलिस ने एक शराब बनाने व बिक्री करने वाले व्यक्ति को घोंरा घाटी के जंगल से किया गया गिरफ्तार

आरोपी से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त
सारंगढ़ बिलाईगढ़।पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निमिषा पांडे, पुलिस अनुभागीय अधिकारी श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी टीकाराम खटकर कुशल नेतृत्व में कनकबीरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है । दिनांक 22/10/2025को पेट्रोलिंग ग्राम भ्रमण पर देहात रवाना हुए थे कि मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम घोरा घाटी जंगल मे अवैध कच्ची महुआ शराब बना कर बिक्री कर रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ, गवाह के मौक़े पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति जंगल मे कच्ची महुआ शराब बनाते व बिक्री करते जंगल में मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम कृतन सागर पिता भगाऊ सागर उम्र 51 वर्ष ग्राम रामटेक चौकी कनकवीरा थाना सारंगढ़ का होना बताया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक के नीला ड्रम व प्लास्टिक बाल्टी के अंदर 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 6000रु को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2),59 (क)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में प्र.आर. भीम सेन सिदार, जगदीश खूंटे, हीराधर नाग आर. कुंज बिहारी निराला , जगजीवन खूंटे, और समस्त चौकी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।




