पुलिस द्वारा चलाया गया संपूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त अभियान

कांबिंग गश्त के दौरान की गयी अपराधियों की सघन चेकिंग
विशेष अभियान के तहत जिले के कुल 23 वारंटों की तामीली की गई एवं बदमाशों की चेकिंग की गई
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर सक्रिय नियंत्रण रखने हेतु सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
सारंगढ़ न्यूज़/ पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्षणेय के निर्देशन में कानून और शांति व्यवस्था व प्रभावी अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निमिषा पांडेय ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों व पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए बुधवार की रात्रि शहर की कॉम्बिंग गश्त की है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत सम्पूर्ण शहर को तीन जोन में बांटकर SDOP के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गस्त की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वारंटियों ,विभिन्न अपराध में फ़रार आरोपियों,निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश की चेकिंग कर वारंटियों/फ़रार आरोपियों की गिरफ़्तारी की गयी।
23 स्थाई वारंटी गिरफ्तार कर पुराने आरोपियों की भी चेकिंग की गई।
पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों के आदतन अपराधियों से पूछताछ किया गया एवं आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गयी।




