वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन के तहत कांग्रेसी करेंगे कैंडल मार्च

15 अगस्त को जिला कांग्रेस कार्यालय में होगा ध्वजारोहण
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिला कांग्रेस कार्यालय प्रतापगंज सारंगढ़ में आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के अगुवाई में आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक के दरमियान मंच संचालन कर रहे प्रखर वक्ता गोल्डी नायक ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, सूरज तिवारी, गणपत जांगड़े, सरिता मल्होत्रा ब्लॉक अध्यक्ष गण एवं वरिष्ठ जन का अभिवादन किया साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश अनुसार वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन के तहत 14 अगस्त को भारत माता चौक से जय स्तंभ चौक तक कैंडल लाइट मार्च निकालने, 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे से ध्वजारोहण कार्यक्रम करने की जानकारी दी गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, वरिष्ठ कांग्रेस सूरज तिवारी, गणपत जांगड़े, पुरुषोत्तम साहू, संजय दुबे और पवन अग्रवाल ने अपने-अपने विचार साझा किये। बैठक के दरमियान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी उक्त विषयों पर अपनी बातें रखी। जहां किसान नेता राकेश पटेल ने खाद और यूरिया को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने और जल्द खाद यूरिया उपलब्ध कराने का मांग प्रस्ताव रखा। जिसे सभी वरिष्ठ जनों ने सहमति प्रदान की। बैठक के पश्चात छात्र संगठन के युवा नेता राहुल मैत्री के जन्मदिन के अवसर पर जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने उन्हें खेत खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
बैठक के दरमियान जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन, अरुण मालाकार पूर्व जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी पुरुषोत्तम साहू, पवन अग्रवाल, सरिता मल्होत्रा, सूरज तिवारी, गणपत जांगड़े, संजय दुबे, गोल्डी नायक, विष्णु चंद्र, विनोद भारद्वाज, रबिंद्र नंदे, राधे जायसवाल, नितीश बंजारे, राकेश पटेल, मितेंद्र यादव, शाहजहां खान, कमल यादव, भागीरथी चंद्र, अश्विनी चंद्र, राजू यादव, सतीश श्रीवास राकेश जाटवर, राजेंद्र वारे युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष, जितेंद्र पुराइन, हेमंत चंद्र, धनेश भारद्वाज, राहुल मैत्री, मनीष महाजन, केसरवानी जी, विकास कोसले, ईश्वर भारद्वाज, प्रेम अजय, दीपक आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।