शहिद नंद कुमार पटेल के जन्म जयंती पर कांग्रेसियों ने वृद्ध आश्रम में किया फल वितरण

शहिद नंद कुमार पटेल थे एक युगपुरुष – गोल्डी नायक

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृह मंत्री शहिद नंदकुमार पटेल जी के जन्म जयंती को कांग्रेस के नेताओं ने आशा निकेतन वृद्ध आश्रम सारंगढ़ में वृद्ध जनों के साथ मनाया। शहिद नंद कुमार पटेल के समर्थक गोल्डी नायक संपादक ने वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों से चर्चा की उन्होंने बताया कि शहिद नंद कुमार जी पटेल छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृह मंत्री रहे उन्होंने किसानों के लिए छत्तीसगढ़ की जनता के लिए शोषित पीड़ित हर वर्ग के लिए अपनी आवाज बुलंद की। वह एक ऐसे नेता थे जिन्हें हर वर्ग हर संगठन सम्मान करता था उनका आत्मीय व्यवहार जो सबको साथ लेकर चलने छोटे बड़े सबका सम्मान करने और अनुशासित रहने की हम सब को शिक्षा देता है। उनका कद धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया, जिसे देखकर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झीरम घाटी में नक्सलियों ने क्रूरता पूर्ण तरीके से उनकी हत्या कर दी। वह एक युग पुरुष थे। आप सभी उनकी सच्ची श्रद्धांजलि के लिए मंगल कामना करें। अन्य मौके पर भी हम सभी साथी आपके बीच उपस्थित होते रहेंगे चर्चा परीचर्चा के बाद सभी साथियों ने वृद्ध जनों के बीच खाद्य सामग्री और फलों का वितरण किया।
उक्त अवसर पर अश्वनी चंद्र, विजेंद्र गुड्डू यादव, विजेंद्र पटनायक, कमल यादव, राकेश, शाहजहां बेग, राम सिंह ठाकुर, राजू यादव, हेमंत चंद्र, गोलू यादव, इमरान खान, रोहन, साहिल, छोटू खान, गौरव, अरुण निषाद और बड़ी संख्या में युवा साथी शामिल रहे।




