सस्ती नहीं, मुफ्त बिजली पीएम सूर्य घर कार्यक्रम संपन्न
टाटा पावर सोलर में निवेश कीजिए

सारंगढ़। नगर के होटल श्री ओम में टाटा पावर के अधिकृत विक्रेता द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जिसमें नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, नेता, पत्रकार सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। पूर्व जिपं अध्यक्ष अजेश अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स नंदकिशोर केजरीवाल, लायंस क्लब पूर्व अध्यक्ष राजेश केजरीवाल, पूर्व पार्षद नंदकिशोर गोयल के साथ ही साथ सैकड़ो गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे। सोलर लगाओं को लेकर टाटा पावर के द्वारा प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होंने पीएम सूर्य घर, मुक्त बिजली योजना उपभोक्ताओं से बने ऊर्जा दाता के तर्ज पर हर महीने 200 से 400 यूनिट तक बिजली उत्पादन कर घर को करें रोशन , आपका बिजली बिल होगा 0, और आप बिजली से कर सकेंगे कमाई। मासिक बिजली बिल से भी कम, ईएमआई में लगाएं रूफ टॉप सोलर प्लांट, हमारा संकल्प हाफ बिजली के जगह मुफ्त बिजली के साथ ही साथ आम का आम गुठलियों का दाम के तर्ज पर हर महीने बिजली भी जलावें और साथ ही साथ बिजली से कमाई करें ।
विदित हो कि – 1 किलो वाट्स से 500 किलो वाट्स क्षमता तक आप सौर ऊर्जा लगा सकते हैं। जिसमें आपको एक साथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से छूट प्रदान की जाएगी। 1 किलो वाट्स में केंद्र सरकार 30000 सब्सिडी देगी, तो राज्य सरकार₹15000, 2 किलो वाट्स में केंद्र सरकार 60000 सब्सिडी देगी तो राज्य सरकार 30000, वहीं 3 किलोवाट में 78000 सब्सिडी केंद्र सरकार देगी तो ₹30000 राज्य सरकार देगी। जिसे आप आसान मासिक किस्तों से भी कम ईएमआई सोलर प्लांट लगाए । आप विद्युत मंडल में जितनी राशि बिजली बिल का हर माह पटाते हैं वह राशि आप लोन देने वाली बैंक में पटावे और 5 साल बाद निशुल्क विद्युत का प्रयोग घर में करें। आप का बिजली उत्पादन से आप का बिजली बिल शून्य हो जाएगा और बिजली से आप को कमाई होने लगेगी। कार्य क्रम का आभार प्रदर्शन बिहारी अग्रवाल के द्वारा की गई, तो वही प्रेजेंटेशन स्थल पर उपभोक्ताओं के द्वारा प्रश्न किए गए, जिसका उत्तर प्रेजेंटेशन देने वाले युवक के द्वारा दिया जा रहा था। कार्य क्रम के अंत में टाटा पावर के द्वारा अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।