छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ प्रेसिडेंट कप के पॉपम्लेट का जन प्रतिनिधियों ने किया विमोचन

प्रेसिडेंट कप SCL का 27 दिसंबर को होगा शुभारंभ

ग्रामीण स्तरीय स्पर्धा के बाद होंगे अंतर राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट स्पर्धा

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के खेल भाटा स्टेडियम में निरंतर 21 वर्षों से स्पोर्ट्स क्लब खेल एवं युवा कल्याण समिति के प्रधान में तत्वाधान में आयोजित होती आ रही अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ 27 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे से शुभारंभ होना है शुभारंभ के पूर्व जिले भर के जनप्रतिनिधियों ने उक्त खेलित स्पर्धा का के पंपलेट का विगत दिनों विमोचन किया और खेल स्पर्धा के भाव आवेदन के लिए पूरी समिति को बधाई दी।
भारतीय जनता पार्टी के भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति लाल पटेल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय चंद्रदेव राय पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर पूर्व विधायक श्रीमती सोनि अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका ममता राजीव सिंह ठाकुर जनपद अध्यक्ष, सुभाष जलान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य गण अजय नायक संतोषी अरविंद खटकर विनोद भारद्वाज युवराज शरण सिंह अनिल साहू डॉ हरिहर जायसवाल भरत जाटवर अरुण गुड्डू यादव, खगेश रात्रै, जुगल बानी, सूरज तिवारी, पुरुषोत्तम जी, संजय दुबे, अब्बास अली सैफी, सरिता गोपाल, घनश्याम मनहर, उमेश बानी, विजय तिवारी, महेंद्र केजरीवाल यशवंत नायक जय बानी गिरजा पटेल रोहित महिलाने बीजेपी पटेल शशी पटेल कौशल सर फकीरा सर मो खलील शेख कासिम शाहजहां खान विजेंद्र गुड्डू यादव त्रिलोक मैत्री नीतीश डॉ दिलीप आनंद परमानंद साहू और जिले भर के तमाम नेता और खेल प्रेमी विशेष रूप से शामिल रहे। संचालन समिति के अध्यक्ष अमित तिवारी पार्षद आयोजन समिति अध्यक्ष अजय बंजारे नपा विधायक प्रतिनिधि संयोजक गोल्डी नायक, संरक्षक सत्येंद्र सिंह बरगाह, राजू नायक पार्षद सह संयोजक, अश्वनी चंद्र, जीतू गुप्ता, कमल यादव, राम सिंह ठाकुर, राकेश जाटवर, सतीश श्रीवास राजेंद्र वारे जितेंद्र पुराइन धनेश भारद्वाज शैलेंद्र इमरान खान छोटी मैत्री विजय सिदार विजेंद्र पटनायक कमल जी अरुण निषाद दौलत सुखचंद छोटू साहिल तमाम कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button