छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में भाजपा के आत्मनिर्भर भारत का विधानसभा सम्मेलन संपन्न

भारत को आत्मनिर्भर बनाना मोदी जी की परीकल्पना – राधेश्याम राठिया सांसद

सारंगढ़ न्यूज़/ आज जिला भाजपा कार्यालय सारंगढ़ में आत्मनिर्भर भारत का विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया। सर्वप्रथम जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल द्वारा लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया जी मुख्य वक्ता बडगैय्या जी व जिले भर के भाजपा सभी कार्यकर्ताओं का मंच से अभिवादन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण स्वरूप ज्योति पटेल जी ने मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को शाब्दिक अर्थों में चरितार्थ करते हुए मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उसी क्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय जी ने भी सारगर्भित उद्बोधन देते हुए मोदी जी के कल्पना स्वरूप आत्मनिर्भर भारत की बिदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह से आज हमारा देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हुआ और मोदी जी की सोच जो एक आम आदमी से पूरे देश के प्रत्येक वर्ग को आत्मनिर्भर बनते हुए विकास की दिशा से जोड़ने की कल्पना को परिलक्षित करती है। प्रमुख वक्ता के रूप में पधारे शिवशरण बड़गैय्या जी ने आत्मनिर्भर भारत के कुछ अंश पर शाब्दिक उदाहरण देते हुए प्रकाश डालें और कहीं ना कहीं आत्मनिर्भरता ने देश के विकास की गति को आगे बढ़ाया है कहा।आज मोदी जी की कल्पना भारत का आत्मनिर्भर बनना एक संदेश है आम जनता के लिए की आत्मनिर्भरता देश के विकास में सबसे बड़ी सहायक है। सांसद राधेश्याम राठिया ने आज के सम्मेलन में आगंतुक जनों का अभिवादन करते हुए कहा कि चाहे हम कोरोना काल को देखें कितनी कठिनाइयों से हमारा देश संभला, आपरेशन सिंदूर ऐसे कई विषयों के उदाहरण देते हुए सांसद महोदय ने मोदी जी के द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा पर उठाए कदम के बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रशंसा की। सभी ने अपने दाहिने हाथ को आगे करते हुए आत्मनिर्भरता की शपथ ली। आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, मुख्य वक्ता शिवशरण धर बड़गैया, जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योतिलाल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, श्रीमती केराबाई मनहर जी पूर्व विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता जुगल केशरवानी, जगन्नाथ केसरवानी, भुवन मिश्रा, अरुण गुड्डू यादव, दुर्गा सिंह ठाकुर जी, दीनानाथ खूंटे, द्वारिका साहू महामंत्री, श्याम सुंदर रात्रे, मनोज जायसवाल, निखिल बानी, हरीनाथ खूंटे जी, संतोष चौहान आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम सहसंयोजक, कुलकीत चंद्रा, पवन देवांगन, जिला पंचायत सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर, हरिहर जायसवाल, देवेंद्र रात्रे, देवकुमारी लहरे, श्रीमती अनुपमा केसरवानी, चंद्रिका श्रीवास, ऋषिकेश पटेल, सुनील रावत, अवधेश ठेठवार, एस कुमार यादव, मंडल अध्यक्ष गण रामेश्वर पूरी, दीपक साहू, रामकुमार थुरिया, हेमसागर पटेल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button