
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला के अंतर्गत देवगांव में नियमित नॉर्मल डिलीवरी से महिलाओं को मिल रही सुरक्षा और आत्मनिर्भरता
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला के अंतर्गत स्थित देवगांव उप स्वास्थ्य केंद्र गर्भवती महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय केंद्र बन गया है। यहां आरएचओ प्रतिभा कुर्रे द्वारा लगातार नॉर्मल डिलीवरी कराई जा रही हैं, जिससे क्षेत्र की महिलाएं सुरक्षित और आत्मनिर्भर महसूस कर रही हैं।
रायगढ़ में दुर्व्यवहार के बाद देवगांव बना सुरक्षित विकल्प बीती रात ग्राम पंचायत धूमा भाटा, रायगढ़ की ज्योति मानिकपुरी को प्रसव पीड़ा होने पर रायगढ़ के मातृ एवं शिशु अस्पताल ले जाया गया, जहां नर्सिंग स्टाफ द्वारा गर्भवती महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज की गई। इस घटनाक्रम से महिलाओं ने असुरक्षा महसूस की, जिसके बाद परिजनों ने ज्योति को देवगांव उप स्वास्थ्य केंद्र लाने का निर्णय लिया।
देवगांव में सफल नॉर्मल डिलीवरी से खुश हुए परिजन देवगांव पहुंचने पर डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी का भरोसा दिलाया और पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ ज्योति का सुरक्षित प्रसव कराया। ज्योति ने 4 किलो वजन के स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी उनका पहला बच्चा इसी केंद्र में नॉर्मल डिलीवरी से हुआ था।
ब्लॉक स्तर पर नॉर्मल डिलीवरी को बढ़ावा बीएमओ अवधेश पाणिग्रही के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में नॉर्मल डिलीवरी को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पहचान और सम्मान बढ़ा है। हालांकि, कुछ सरकारी अस्पतालों में स्टाफ के दुर्व्यवहार के कारण गरीब परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन देवगांव उप स्वास्थ्य केंद्र महिलाओं के लिए एक भरोसेमंद और सुरक्षित स्थान के रूप में उभरकर सामने आया है।