CHHATTISGARHSARANGARH

अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ में वार्षिक खेल उत्सव का हुआ समापन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रमुख साधक है खेल – राजेश कुकरेजा एस पी

सारंगढ़ न्यूज़/ स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक – 03/12/2022 (शनिवार) को वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आज पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सुखद समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. श्री राजेश कुकरेजा जी (एस.पी.सारंगढ़ बिलाईगढ़) रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा-अर्चना के साथ किया।विद्यालय के छात्राओं द्वारा सुमधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।मुख्य अतिथि राजेश कुकरेजा जी महोदय ने अपने उद्बोधन में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल को अनिवार्य पहलू बताते हुए खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।विद्यालयीन छात्राओं ने सांस्कृतिक विभाग से मनमोहक नृत्य की भी प्रस्तुति दी।जिसमें अनन्या अग्रवाल(8वीं) के ओड़िसी नृत्य ने सबका मन मोह लिया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन व एकता का परिचय देते हुए आकर्षक परेड का भी प्रदर्शन किया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में विविध खेल आयाम क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, मेंढक दौड़, बैडमिंटन, कैरम, चेस, टेबल टेनिस, जलेबी दौड़ आदि में कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विजेता छात्र-छात्राओं एवं आयोजक शिक्षकों को शील्ड, कप, मेडल व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के इस सुभावसर पर श्री राजेश अग्रवाल (संरक्षक, एपीएस), श्री संजय भूषण पाण्डेय (सीईओ, एपीएस), श्रीमती मधु अग्रवाल, श्री जे. मिश्रा (प्राचार्य, एपीएस) एवं डॉ. बी. पी. देवांगन (प्राचार्य, अशोका महाविद्यालय) मंच पर आसीन रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button