आईएएस वासु जैन ने ईद के पूर्व मुस्लिम जमात के साथ की शांति समिति की बैठक

“प्रखरआवाज@न्यूज”
आचार संहिता के दायरे में शांति और सौहार्द पूर्वक मनाएं ईद – वासु जैन एसडीएम
अमनो शांति चैन ए सुकून के साथ ईदगाह में अदा की जाएगी ईद की नमाज – मुस्लिम जमात
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ श्री वासु जैन ने ईद उल फितर के पूर्व जिले के मुस्लिम समुदाय के साथ अपने कार्यालय कक्ष में आहट शांति समिति की बैठक ली। एसडीएम वासु जैन ने कहा कि आप सबके जीवन में नई खुशहाली और सफलता आए। ईद उल फितर पूरे देश में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह पर्व एक-दूसरे के साथ एकता, समरसता और सहयोग का अनुभव कराता है। एसडीएम जैन ने मुस्लिम जमात को आचार संहिता के दायरे का पालन करते हुए सौहाद्र पूर्वक अमन शांति के साथ पर्व मनाने के लिए कहा।
बैठक में मुस्लिम जमात के साथ ईद उल फितर उत्सव के संबंध में चर्चा की गई। जमात से शाहजहां खान अकबर, शेख जुम्मन खान, मो खलील ने ईदगाह पर सुबह 9:00 से नमाज अदा करने के साथ दिनभर आहुत कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारियां दी और ईद के त्यौहार को आचार संहिता के दायरे में रहते हुए अमनो शांति चैनो सुकून के साथ ईद मनाने की बात कही और सारी जमात की ओर से एसडीएम साहब को ईद के पूर्व ईद की मुबारकबाद अदा की। इस अवसर पर शाहजहां खान (जिलाध्यक्ष अल्प संख्यक विभाग),
मो.खलील ( पूर्व सदर), शेख जुम्मन (सदर बड़े मस्जिद), मो बाबू खान (सदर छोटे मस्जिद), मो. समीद, मोहम्मद हसन पत्रकार, राजा खान पत्रकार, मोहम्मद हारून, समीर खान
फिरोज खान, मो. हमीद, छोटू खान आदि जमात के मेंबरान शामिल हुए।