आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें फ्रेंचाइजी के पास बची है कितनी रकम
20 जनवरी को मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी
रजिस्ट्रेशन के आखिरी दिन तक मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है
आईपीएल के 15वें सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी शामिल होगी
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा। 20 जनवरी को मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी। रजिस्ट्रेशन के आखिरी दिन तक मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें भारतीय, विदेशी और कई सारे अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि मेगा ऑक्शन किस खिलाड़ी की किस्मत चमकती है।
वहीं आईपीएल के 15वें सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी शामिल होगी। सीजन-15 से पहले इन दोनों टीमों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में शामिल किया गया। इसके अलावा बांकी 8 टीमों ने भी मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है।
ऐसे में आइए जानते हैं मेगा ऑक्शन के लिए कितने खिलाड़ियों ने कराया है अपना रजिस्ट्रेशन, किन-किन टीमों ने कितने खिलाड़ियों को किया रिटेन और किसके पर्स में बची है कितनी रकम-
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भाग लेने वाले देश-विदेश के खिलाड़ी-
कैप्ड भारतीय खिलाड़ी
61
कैप्ड विदेशी खिलाड़ी
209
एसोसिएट देशों के खिलाड़ी
41
पिछले आईपीएल सीजन के अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी
143
पिछले आईपीएल सीजन के अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी
6
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी
692
अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी
62
कुल खिलाड़ी
1214
फ्रेंचाइजी के द्वरा रिटेन गए खिलाड़ी और मेगा ऑक्शन के लिए उनके पर्स में बची रकम-
टीम
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या
मेगा ऑक्शन के लिए बची रकम
CSK
4
48 करोड़
MI
4
48 करोड़
DC
4
47.5 करोड़
KKR
4
48 करोड़
RCB
3
57 करोड़
RR
3
62 करोड़
SRH
3
68 करोड़
PBKS
3
72 करोड़
Lucknow
3
59.8 करोड़
Ahmedabad
3
73 करोड़