आज आएगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त, सीएम साय करेंगे हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ
“प्रखरआवाज@न्यूज”
रायपुर. महतारी वंदन योजना का आज शुभारंभ होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे वे वर्चुअल मध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों आज योजना के तहत राशि दी जाएगी. पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर होगी. राज्य के 146 विकासखंड, जिला मुख्यालय और नगरिया निकाय में हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी. कार्यक्रम में मंत्रियों, विधायकों समेत भाजपा के सभी पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे.
हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ
सीएम विष्णुदेव साय आज शाम 7 बजे जगार 2024 हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. 10 दिनों तक प्रदर्शनी राजधानीवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी. प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सहित अन्य 14 राज्यों के 120 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे. प्रदर्शनी में कल 14 राज्यों के विभिन्न शिल्प कलाओं और हथकरघा सामग्री का विशाल संग्रह उपलब्ध रहेगा. आम लोगों के लिए प्रदर्शनी सुबह 11 से रात 9 बजे तक खुली रहेगी. शुभारंभ में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री दयाल दास बघेल, मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री टंक राम वर्मा मौजूद रहेंगे. साथ ही रायपुर सांसद सुनील सोनी सहित विधायक पुरंदर मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
राजनांदगांव के दौरे पर रहेंगे पूर्व सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 2 बजे भिलाई निवास से रवाना होकर राजनांदगांव जाएंगे. राजनांदगांव में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 4.15 पर डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी मंदिर के दर्शन करेंगे. डोंगरगढ़ में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा भी जाएंगे. साथ ही डोंगरगढ़ में बुद्ध विहार, चंद्रगिरी, रावटी पहाड़ में निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मौसम का मिजाज
प्रदेश में मौसम आज शुष्क रहेगा. राजधानी में आकाश मुख्यत: साफ रहने के आसार हैं. वहीं अगले चार दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की भी संभावना है. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दंतेवाड़ा में दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में दर्ज किया गया.
डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा का दौरा
उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आज मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे. आज सुबह 9 बजे रायपुर से मुंगेली जिले के लिए रवाना होंगे. वे सुबह 11 बजे लोरमी में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. दोपहर साढ़े 12 बजे महतारी वंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुंगेली के मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम किया गया है. इसके बाद शाम 6 बजे मुंगेली से वापस रायपुर लौटेंगे अरुण साव.
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बीजापुर दौरे पर रहेंगे. जो महतारी वंदन योजना कार्यक्रम शामिल होंगे. इसके लिए बीजापुर के खेल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं आज राशि दी जानी है. योजना के तहत विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे।