
ड्रोन तकनीक और पीएम किसान योजना पर आधारित प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 जनवरी 2025 – जिला स्तर पर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ खेलभांठा मैदान, सारंगढ़ में किया गया। मुख्य अतिथि प्रणव कुमार मरपच्ची की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विभागीय झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कृषि विभाग ने इस अवसर पर ड्रोन से उर्वरक छिड़काव और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े आर्थिक लाभ जैसे विषयों पर आधारित झांकी प्रस्तुत की। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कृषि विभाग को जिला प्रशासन द्वारा द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नकुल राम मालाकार को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर ने जिला प्रशासन और कृषि विभाग की सहभागिता से तकनीक और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में नई ऊर्जा का संचार किया।