इस्कान संस्था के ब्रह्मचारियों ने भगवतगीता ग्रंथ का किया वितरण
“प्रखरआवाज@न्यूज”
भक्तिमय सारंगढ़-हुआ हनुमान चालिसा का पाठ
सारंगढ़- इस्कॉन संस्था रायपुर के ब्रह्मचारी भक्तों द्वारा सारंगढ़ के अलग-अलग चौंक चौराहों पर श्रीमद भगवत गीता व राम लला के नाम ग्रंथ का वितरण किया गया जिससे सम्पूर्ण शहर भक्तिमय हो गया । रायपुर संस्था के संचालक श्री तमाल कृष्ण दास का कहना है की हर चौंक गली मे हरिनाम संकीर्तन और भगवत ग्रंथ का वितरण होना चाहिए साथ ही उनका कहना है कि – भगवद गीता का उपदेश हर युग मे मनुष्यों के लिए सार्थक है और जो गीता का भेंट अथवा संदेश का वितरण करते हैं उनको पुण्य की प्राप्ति होती हैं साथ ही सांसारिक जीवन के कष्टों से छुटकारा मिलता होता है। भगवत गीता पुस्तक का वितरण करते हुए लोग इन ब्रह्मचारियों से सांसारिक जीवन को लेकर तरह-तरह के सवाल भी करते नजर आए जहां उन सभी लोगों को सरलता व सहजता से उत्तर दिया गया। भगवतगीता पुस्तक की आवश्यकता को लेकर एक सन्यासी द्वारा उत्तर दिया गया गया कि- यह शरीर नस्वर है जो कभी भी साथ छोंड़ सकता है इसलिए बचपन से ही श्रीमद् भगवद् गीता का पाठ करना चाहिए व इसमें हमारे जीवन की सभी समस्याओं का समाधान है। पवित्र ग्रंथो के वितरण इस्कान संस्था के भक्त वत्सल प्रभु ,संकीर्तन चैतन्य प्रभु, दयानिधि प्रभु, यश प्रभु, पीताम्बर प्रभु, लाला प्रभु, हेम प्रभु, हर्षल प्रभु, दीपांशु प्रभु,अतुल प्रभु आदि उपस्थित रहे ।