एसडीएम श्री जैन ने 3 किसानों को दिया पुनर्वास अनुदान राशि का चेक
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 जनवरी 2024/आईएएस श्री वासु जैन सारंगढ़ एसडीएम ने लाथनाला व्यपवर्तन अंतर्गत नहर निर्माण के लिए किसानों से अधिग्रहित भूमि में से 3 किसानों को पुनर्वास अनुदान राशि प्रदान किया। इन किसानों को भूमि के साथ-साथ उनके भूमि में उपजे वृक्षों का भी मुआवजा प्रदान किया गया। एसडीएम श्री जैन ने अपने कार्यालय में तीन किसानों को चेक प्रदान किया। सारंगढ़ तहसील के ग्राम बोईरडीह के तीनों किसान परिवार निवासी हैं। किसान संतोष साहू पिता जयकरन माता सहोद्रा को उनके साढ़े 5 डिसमिल भूमि के लिए पुनर्वास अनुदान राशि 32 हजार 407 रूपए, किसान भोजराम, शशिकला, सत्यभामा पिता अंगीरा प्रसाद को संयुक्त रूप से 39.5 डिसमिल भूमि के लिए 2 लाख 27 हजार 05 रूपए, मंगलमति पति दादूराम को 5 डिसमिल भूमि के लिए 19 हजार 753 रूपए प्रदान किया गया।