कलेक्टर-एसपी ने इनफोर्समेंट एजेंसियों की बैठक ली
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 सितंबर 2023/कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में इनफोर्समेंट एजेंसियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने आयकर, आबकारी, वन, कोषालय, पुलिस, खाद्य, बैंक के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आबकारी सहित अन्य विभाग जिनको पैसे एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना है, वो आवश्यक दस्तावेज और जिला प्रशासन की टीम को विधिवत सूचना देकर स्थानांतरित करें। किसी भी भवन, कार्यालय, गोदाम में संबंधित विभाग के सामग्री के अलावा किसी भी प्रकार की अनावश्यक, अवांछित सामग्री का भंडारण नहीं किया जाना चाहिए। चेकिंग के दौरान ऐसे वस्तु पाये जाने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी गणेश यू.आर., अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, एएसपी महेश्वर नाग सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।