माननीय श्री चन्द्रदेव राय जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने ग्राम पेंड्रावन व बालपुर में चल रहे कांग्रेस की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किये

“प्रखरआवाज@न्यूज”
महात्मा गांधी मनरेगा योजनान्तर्गत जल संरक्षण के कार्य प्रमुखता से लिए जाते हैं। प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन केटेगिरी अंतर्गत जल संरचनाओं का निर्माण कर जल स्तर बनाने एवं मिट्टी में नमी बनाए रखना इसका प्रमुख उदेश्य है। इन्हीं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय जी ने ग्राम पंचायत पेंड्रावन एवं बालपुर में चल रहे मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में उपलब्ध जल स्रोतों का तकनीकी अमलों के साथ निरीक्षण किया साथ ही मनरेगा अंतर्गत चल रहे तलाब निर्माण कार्य का भी अवोलोकन कर संबंधित हितग्राही एवं रोजगार सहायक को कार्य जल्द पूरा करने को कहा। रोजगार सहायक को प्रमुखता से तलाब निर्माण कराने को कहा ताकि जल संरक्षण के साथ बाड़ी में सब्जी उत्पादन से आजीविका के अवसर भी उपलब्ध हो सके।