कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने जिले के बैंकों के कार्यों की समीक्षा की
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी ने सभाकक्ष में जिले में कार्यरत समस्त बैंकों के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कार्यरत 14 बैंकों की कुल 46 शाखाओं में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी लिए। साथ ही हितग्राहियों को समय पर योजनाओं का लाभ न मिल पाने के संबंध में नाराजगी जताते हुए शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित करने एवं समय पर लोन मुहैया कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं जिनमें मुद्रा योजना, शहरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, फसल बीमा योजना एवं अंत्यावसायी योजनाएं हैं, इन सभी का आगामी दिनों में उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पंचायत श्री हरिशंकर चौहान, नाबार्ड प्रबंधक श्री पंडा एवं समस्त बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे।