कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने राजस्व एवं नगरीय प्रशासन विभाग की ली समीक्षा बैठक
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
अवैध निर्माण के मामलों में सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश
सारंगढ़-बिलाईगढ़/ 21 नवम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन में अवैध निर्माण के नियमितीकरण के कार्य में तेजी लाने के लिए कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज एसडीएम, सीएमओ और तहसीलदार की बैठक लेकर इसमें त्वरित कार्य करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने कहा कि आप सभी इस कार्य को पहली प्राथमिकता में लेते हुए अपने विभागीय स्तर पर जांच कर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिले में रजिस्ट्री का कार्य बहुत ही धीमा है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने कहा कि सभी अपने स्तर पर गहन जाँच शुरू करें एवं अवैध कालोनाइजर को ढूंढ कर उनके बारे में जानकारी कर पूरी कड़ाई के साथ काम करते हुए सख्त कार्यवाही करें। इसके साथ ही रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के कार्यों की जानकारी ली। प्रमाणीकरण एवं ऋण पुस्तिका के मामले एवं अन्य लंबित कार्यों की सिलसिलेवार समीक्षा करने के पश्चात् सभी को दो दिनों के भीतर जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।