कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जेलपारा पुल का कराया सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण

*आगामी दिनों में होगा लोहारीन डबरी तालाब का सौंदर्यीकरण*
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजें जैसे ही प्रथम दिन पदभार ग्रहण किये पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने जेलपारा में बरसों पुराने जीर्ण शीर्ण हो रहे पुल की ओर ध्यान आकर्षण कराया, जिस पर जिला कलेक्टर ने हमेशा की तरह जनहित को सर्वोपरि मानते हुए उक्त स्थल का निरीक्षण किया विभागीय तौर पर नए पुल का एस्टीमेट शासन को भेजा और दुर्घटनाओं से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए एक सराहनी पहल की, इसे सराहनीय पहल शब्द से इसलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि इसके पूर्व जिला प्रशासन के कई अधिकारी आए और उनसे मांग रखी गई परंतु मांग बरसों से अधर में लटकी रही और यह रियासत कालीन पुल जिसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है और आमजन के लिए यह खतरा बन रहा था उस पर बिना कोई समय गंवाए उसे सुरक्षित करने सुदृण और सौंदर्य रूप प्रदान करने की दिशा में जिला कलेक्टर ने एक बड़ा कदम उठाया।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने प्रभारी एसडीएम अनिकेत साहू के साथ जेल पारा पुल और तालाब के पास निर्माण हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सारंगढ़ सहित जिला मुख्यालय आने वाले सभी राहगीरों के सुरक्षा के लिए कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ से सरायपाली मार्ग पर
जर्जर पुल की स्थिति जिसमें बेरीकेटिंग, साइड रेलिंग और अंधेरा था, जहां असामाजिक तत्वों का डेरा था। कलेक्टर ने इस स्थिति का आंकलन कर बेरीकेटिंग का कार्य पूर्ण करवाया। इसी प्रकार साइड रेलिंग भी लगवाया। कलेक्टर ने पुल के आसपास सफाई और सड़क में बिजली व्यवस्था के लिए सीएमओ सुशील चौधरी को निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने पुल के पास लोहारीन डबरी तालाब के किनारे में दीवाल निर्माण, साफ सफाई और लाइट व्यवस्था के निर्देश सीएमओ को दिए।
सार्वजनिक मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लेना और उस दिशा पर उचित पहल करना जिला कलेक्टर डॉक्टर संजय कन्नौजे जी को अन्य अधिकारियों से जुदा बनाती है आम जनता इनके जमीनी स्तर पर काम करने के ढंग को लेकर उनकी सराहना कर रही है। जिला कलेक्टर के कार्यशैली से कहीं ना कहीं प्रशासन तंत्र में भी बड़ा बदलाव नजर आ रहा है निश्चित तौर पर अब सारंगढ़ बदल रहा है।