छत्तीसगढ़ के केशकाल में महिला से शर्मनाक मांग: राशन कार्ड के बदले ‘मुर्गा’ और फिर शारीरिक संबंध की डिमांड, ग्रामीणों में आक्रोश

केशकाल विधानसभा क्षेत्र के ईरागांव पंचायत से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि पंचायत के रोजगार सहायक संजय नेगी ने राशन कार्ड बनवाने के बदले पहले मुर्गा और फिर शारीरिक संबंध की मांग की। यह घटना सामने आने के बाद गांव में भारी आक्रोश फैल गया है और महिला ने इस मामले की लिखित शिकायत जनपद पंचायत और एसडीएम कार्यालय में दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने रोजगार सहायक संजय नेगी से राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था। कार्ड बनने के बाद संजय नेगी ने महिला से पहले “मुर्गा” की मांग की। जब महिला ने असमर्थता जताते हुए 500 रुपये देने की बात कही, तो आरोपी ने कथित रूप से कहा –
“अब पैसा नहीं चाहिए, एक रात तू चाहिए।”
महिला इस अश्लील और अपमानजनक प्रस्ताव से स्तब्ध रह गई और तुरंत अपने पति को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के साथ ग्राम पंचायत में शिकायत दर्ज कराई।
पंचायत ने की कार्यवाही की अनुशंसा
घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्राम पंचायत की बैठक बुलाई गई, जिसमें पंच-सरपंच की मौजूदगी में रोजगार सहायक संजय नेगी के खिलाफ औपचारिक प्रस्ताव पारित कर उचित कार्रवाई की अनुशंसा की गई। बाद में महिला ने 9 जून को केशकाल जनपद पंचायत कार्यालय में भी लिखित शिकायत दी।
एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश
केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने कहा,
> “हमें शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हितग्राही से इस तरह की अनैतिक मांग को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
महिला गरिमा और पंचायत तंत्र पर सवाल
यह मामला छत्तीसगढ़ की पंचायत व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार और लैंगिक उत्पीड़न की गंभीर बानगी है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जहां जनता को बिना भेदभाव मिलना चाहिए, वहीं कुछ पदाधिकारी अपनी स्थिति का गलत फायदा उठाकर महिला गरिमा को ठेस पहुँचा रहे हैं।
जनता से अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी अधिकारी या पंचायत प्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार की अनैतिक मांग की जाती है तो बिना डर के शिकायत दर्ज कराएं। प्रशासन ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई करेगा।