कलेक्टर डॉ सिद्दीकी के नेतृत्व में की गई निर्वाचन व्यवस्थाओं की हुई तारीफ
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 17 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला प्रशासन द्वारा जिले के मतदान केंद्रों में मतदान तिथि 17 नवंबर 2023 के लिए की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं की सराहना मतदान कर्मियों के अलावा मतदाताओं ने भी की है। मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंचे मतदान दलों के सदस्यों ने मतदान केंद्रों में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही संगवारी मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों एवं वृध्दजनों के लिए की गई व्यवस्था को सभी लोगों ने सराहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने इस विधानसभा निर्वाचन में मतदान केन्द्रों में मतदान दलों तथा सुगमतापूर्वक मतदान कराने हेतु साफ सफाई, बिजली, पेयजल, फर्नीचर, मतदान दलों के सोने तथा भोजन आदि की समूचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा मतदान केंद्रों में मतदान करने पहुँचे आम नागरिकों ने भी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के आदर्श मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की मुक्तकंठ से सराहना की है।