कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने जिला स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 अप्रैल 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति और सीएचओ की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए हमें योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित करें। मलेरिया प्रभावित क्षेत्र में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण करें और उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि शहर और गांवों में सामाजिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए वेलनेस एक्टिविटी का आयोजन कराएं। बैठक में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, आयुष्मान भारत एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, चिरायु, महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण, एनआरसी, एनीमिक, नसबंदी, रिफर केस का फालोअप, प्रसव, दुर्घटना, चोट, एमएलसी, विषपान, मिडिल स्कूलों में बच्चों के नेत्र जांच, मानसिक स्वास्थ्य, अंगों के सुन्नपन, कुष्ठ, टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ आदि के संबंध में चर्चा की गई।