CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने जिला स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 अप्रैल 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति और सीएचओ की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए हमें योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित करें। मलेरिया प्रभावित क्षेत्र में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण करें और उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि शहर और गांवों में सामाजिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए वेलनेस एक्टिविटी का आयोजन कराएं। बैठक में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, आयुष्मान भारत एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, चिरायु, महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण, एनआरसी, एनीमिक, नसबंदी, रिफर केस का फालोअप, प्रसव, दुर्घटना, चोट, एमएलसी, विषपान, मिडिल स्कूलों में बच्चों के नेत्र जांच, मानसिक स्वास्थ्य, अंगों के सुन्नपन, कुष्ठ, टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ आदि के संबंध में चर्चा की गई।

कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने बैठक में उपस्थित जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को कहा कि सभी अपने क्षेत्र में छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनवाएं, ताकि वे इस योजना से संबंधित बीमारियों का निःशुल्क इलाज करा सकें। इस अवसर पर कायाकल्प योजना अंतर्गत राज्य में संचालित शासकीय अस्पतालों में सफाई प्रबंधन, रोग नियंत्रण, भवन एवं परिसर सौंदर्यीकरण, रोगी सेवा में सुधार, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ अस्पताल योजना में किए गए कार्यों के आधार पर वर्ष 2021-22 के लिए उप-स्वास्थ्य केन्द्र सालर को प्रथम पुरस्कार, उप-स्वास्थ्य केन्द्र बड़ेनवापारा को द्वितीय पुरस्कार और उप-स्वास्थ्य केन्द्र उलखर, नदीगांव और पिहरा को सांत्वना पुरस्कार मिला है। इन सभी केन्द्र के सीएचओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपए और सांत्वना पुरस्कार 25 हजार रूपए पुरस्कृत उप स्वास्थ्य केन्द्रों के खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ.आर निराला सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button