कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की
“प्रखरआवाज़@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 14 जून 2023/कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के घोषणाओं पर संबंधित विभाग अपने कार्यों को संचालनालय स्तर से समन्वय बनाकर पूरा करें। इसमें विभिन्न समाजों के द्वारा भवन निर्माण के साथ-साथ सरसींवा और पवनी को नगर पंचायत बनाने तथा सरसींवा को तहसील बनाने की घोषणा शामिल है। डॉ. सिद्दीकी ने इस संबंध में नगरीय निकाय, राजस्व और निर्माण एजेंसी-लोक निर्माण और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को निर्देश दिए। आंगनबाड़ी से लेकर स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के प्रगति के संबंध में महिला एवं बाल विकास, राजस्व और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
डॉ. सिद्दीकी ने बैठक में अधिकारियों को कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने विभाग से संबंधित राज्य शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन पर हितग्राही से जुड़े भुगतान शीघ्र करें। इनमें मनरेगा, बेरोजगारी भत्ता योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन आदि शामिल है। भविष्य में इन भुगतानों की समीक्षा होगी। डॉ. सिद्दीकी ने अधिकारियों को कहा कि जिले में निर्माणाधीन भवनों, स्कूलों आदि का कार्य इस माह तक में पूरा कराएं। कलेक्टर ने गोबर खरीदी, गौठान, पोषण अभियान, मितान योजना आदि के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश कुमार भारद्वाज, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, एसडीएम मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टीआर महेश्वरी सहित जिले के विभिन्न विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।