कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने पीएचसी कनकबीरा और आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 1 मई 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने सारंगढ़ के मॉडल आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर बच्ची सिया पुरान को मिलेट से बना लडडू खिलाया। इसी प्रकार कनकबीरा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पीएचसी केन्द्र में कलेक्टर ने डॉक्टरों से केन्द्र में दवा और स्टॉफ की उपलब्धता, प्रसूति गृह, ओपीडी और आईपीडी के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने आंगनबाड़ी सारंगढ़ और पीएचसी कनकबीरा में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और माताओं को बच्चों को सुपोषित करने के लिए मिलेट से पोषण अभियान के तहत निर्मित पौष्टिक आहार के पैकेट, लड्डू का सेवन कराने और बच्चों को नियमित समय पर भोजन कराने के लिए कहा। अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, एसडीएम द्वय मोनिका वर्मा और डॉ. स्निग्धा तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने कांदुरपाली, टाडापारा, सिंगारपुर, जमगहन, बेंगची, कंचनपुर ब, पिण्डरी, पवनी, मल्दा-ब आदि आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर कुपोषित बच्चों को मिलेट से पोषण अभियान के तहत पोषक आहार के पैकेट और लड्डू प्रदान किए।