CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

कलेक्टर श्री चौहान ने प्रेस और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को दी निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन की जानकारी

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

बैठक के बाद मीडिया ने भड़ीसार बांध, नल जल मिशन, धान के उठाव, जल संसाधन के नहरों में बेजा कब्जा, मुड़ा तलाब में मिट्टी पर पिचिंग जैसे विषयों की जिला कलेक्टर को जानकारी दी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 फरवरी 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल. चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेस और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्वाचन जानकारी प्रदान किया। श्री चौहान ने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2024 के संदर्भ में 08.02.2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है, जो जन साधारण के अवलोकन हेतु सभी मतदान केन्द्रों में, जिला निर्वाचन कार्यालय सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार सह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में रहेगा। यह जिला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रायगढ़ और जांजगीर के अंतर्गत संचालित है, जिसमें जिले की भौतिक सीमा अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या
651 है और विधानसभा मुख्यालय के अनुसार 721 है। जिले के सारंगढ़ विधानसभा में 2 लाख 65 हजार 930 और बिलाईगढ़ विधानसभा में 3 लाख 5 हजार 266 मतदाता है। जिले में कुल मतदाता 5 लाख 71 हजार 196 है। जिले में 7 लाख 24 हजार 763 जनसंख्या है। मतदाता सूची में दिव्यांग चिन्हांकित मतदाताओं की संख्या प्रारंभिक प्रकाशन में 7019 से बढ़कर अंतिम प्रकाशन में कुल 8 हजार 110 है। 18-19 आयुवर्ग समूह के मतदता प्रारंभिक प्रकाशन में 14 हजार 200 थे, जो बढ़कर 16 हजार 645 हो गया है। इस प्रकार इस आयुवर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान 2445 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80 उम्र से अधिक आयु वर्ग) 6212 है। सेवा मतदाताओं के निर्वाचकों की संख्या 315 है। वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 8150 नये मतदाताओं के नाम फार्म-6 एवं फार्म-8 के माध्यम से जोड़े गये है। कुल 4088 नामों को फार्म-7 के आधार पर नियमानुसार विलोपित किया गया है। इस प्रकार कुल 4650 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। एक फोटोयुक्त हार्ड प्रति एवं एक फोटो रहित साफ्ट कॉपी (बिना फोटो की इमेज पीडीएफ फॉर्मेट) में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रदाय किया जाएगा। यह अंतिम प्रकाशन की फोटोरहित मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in में 08.02.2024 को होस्ट कर दी गई है। आम जनता मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर इसका अवलोकन कर सकते है। जिला अंतर्गत मतदाता फोटो परिचय पत्र अर्हता तिथि 01.01.2024 की स्थिति में 100 प्रतिशत है। जनवरी 2023 से अब तक जिले में कुल 59 हजार 259 एपिक कार्ड वितरण डाक विभाग के माध्यम से किया जा चुका है।मतदाता सूची में आपका नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) में जाकर e-EPIC डाउनलोड कर सकते है, यदि किसी का मोबाईल नंबर दर्ज नहीं है, तो वह फार्म-8 में संशोधन के माध्यम से मोबाईल नंबर दर्ज कराकर उसके तत्काल बाद में जाकर e-EPIC डाउनलोड कर सकते है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज, पीआरओ देवराम यादव, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, सुनील चौधरी, आयुष मेहर सहित प्रेस और राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मीडिया ने जन समस्या के विषयो से जिला कलेक्टर को दी जानकारी – पत्रकार वार्ता के बाद पत्रकारों ने जिला कलेक्टर को सारंगढ़ में भडीसार डेम निर्माण कार्य, मंडियों में धान के उठाव में देरी, जल संसाधन विभाग के नहर में बेजा कब्जा व भवन निर्माण, मुड़ा तलाब में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता, नल जल मिशन में ठेकेदारों द्वारा लंबे समय से रोके गए काम, ग्राम पंचायत में सरपंचों एवं सरकारी कार्यों में रेत रायल्टी की समस्याओं को लेकर अपनी बातें रखी रेत की रियलिटी को लेकर शासन के निर्माण कार्य पंचायत में पीएम आवास कैसे कई कार्यो में गहरा प्रभाव पड़ रहा है साथ ही जल्द से जल्द मालदा सिंघनपुर बरभाटा जसरा पिहरा मेरे खदान प्रारंभ किए जाने जैसे विश्व पर चर्चा कर जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षण किया उक्त विश्व को जिला कलेक्टर ने बड़े ही गंभीरता से सुनते हुए उसे नोट किया और अपने विचार भी रखें। सारंगढ़ के एकमात्र गार्डन तुर्की तालाब में प्रकाश और झूलों की व्यवस्था पर भी पत्रकारों ने ध्यान आकर्षण कराया। बैठक में प्रेस संपादक अमितेश केसरवानी, गोल्डी नायक संपादक, पत्रकारगण यशवंत सिंह ठाकुर, गोपेश रंजन द्विवेदी, भरत अग्रवाल, राम किशोर दुबे, संजय मानिकपुरी, अरुण निषाद, कमलकांत चौहान जानू, मणि शंकर जायसवाल संतोष जायसवाल दिलीप टंडन राजू कीर्ति चौहान अनिल यादव योगेश कुर्रे टार्जन महेश व बिलाईगढ़ के पत्रकार साथी शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button