CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने हक जताते हुए कोसीर वासियों से आशीर्वाद मांगी

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

प्रचार प्रसार के अंतिम दिन कोसीर में उमड़ा जैन सैलाब

कोसीर क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में रहा एक तरफा माहौल

कांग्रेसमय हुआ सारंगढ़-कोसीर

सारंगढ़ ।विधान सभा चुनाव को लेकर शहर से सुदूर अंचल तक प्रचार प्रसार की आखिरकार प्रचार की पहिया थमा
सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी जांगड़े कोसीर गांव पहुंची हुई थी कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन कोसीर गांव में घूम-घूम कर आशीर्वाद लेते हुए कोसीर वासियों से हक जताते हुए आशीर्वाद मांगी और उनके साथ कोसीर गांव की आम महिलाएं झंडा लेकर गांव की गलियों में घूमते हुए कांग्रेस को वोट करने की अपील करते नजर आए वहीं उत्तरी जांगड़े का जगह-जगह स्वागत किया गया। नुक्कड़ सभा को श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने संबोधित करते हुए अपने पक्ष में वोट करने का अपील करते हुए कहा कि भूपेश है तो भरोसा है चुनाव के पहले 2018 में सबसे पहले हमारा नारा था किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ जैसे हमने सरकार बनने पर 2 घंटे के भीतर पूरा किया ठीक उसी प्रकार आप सबके आशीर्वाद और कांग्रेस पार्टी के आशीर्वाद से मुझे दोबारा आप सबके बीच आने मौका मिला है सारंगढ़ की सबसे पुरानी मांग सारंगढ़ जिला निर्माण की सौगात आप सब की आशीर्वाद की देन है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो जो वादे किए हैं अब तक पूरे किए हैं आज सारंगढ़ जिला बनने से हमारे सारे काम नजदीक में हो रहे हैं और हमारे बाल बच्चे उच्च शिक्षा सारंगढ़ में ग्रहण कर रहे हैं साथ ही मैंने 200 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति भी कराई है भाजपा के लोग सारंगढ़ जिला बनने से क्या फायदा हुआ का दुष्प्रचार करते हैं आप सब बताएं कि सारंगढ़ जिला बनने पर हम सबको क्या-क्या फायदा हुआ जब रायगढ़ जिला था तो हमारे काम दो से तीन दिन में कोई भी कार्य होता था लेकिन अब एक दिन में सारे काम सारंगढ़ जाने पर हो जाते हैं हमारी सरकार लगातार सभी वर्ग के लिए काम कर रही है आप सबको पता है अभी फिर से कांग्रेस सरकार बनने पर 3200 रुपये में धान खरीदी किसानों का कर्ज माफ छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत माता बहनों को 15000 रुपये 500 रुपये में गैस सिलेंडर नर्सरी से लेकर स्नातक तक फ्री में मुफ्त शिक्षा जैसी योजनाएं लागू कर हमारी सरकार सभी वर्गों को लाभ पहुंचाएंगी इसलिए आप सबको जो जनप्रतिनिधि जो सरकार काम करते हैं उसे दोबारा चुनना है मैं आप लोगों के सुख-दुख हमेशा खड़ी रही हूं साथ ही कोसीर को उप तहसील नगर पंचायत की सौगात भी मैंने दिलवाई है इसलिए मैं सबसे निवेदन करती हूं कि 17 नवंबर को वोट कर आशीर्वाद दें मेरी यही आप लोगों से प्रार्थना है , कहते हुए गांव के सभी वर्ग को प्रणाम की और वोट मांगी ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button