CHHATTISGARHSARANGARH
कोसीर में मनाया गया मितानिन दिवस सरपंच-सचिव ने श्रीफल व पेन भेंट कर किया सम्मान
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
कोसीर न्यूज़/ 23 नवम्बर को मितानिन दिवस के अवसर पर कोसीर ग्राम पंचायत भवन में सुबह 11 बजे आसपास के क्षेत्र की मितानिनों का सम्मान किया गया।
ग्राम पंचायत सरपंच लाभो राम लहरे व सचिव शोभा राम सिदार ने उपस्थित सभी मितानिनों को श्रीफल व पेन भेंट कर उनका सम्मान किया और उन्हें मितानिन दिवस की शुभकामनाएं दिए।
सम्मान कार्यक्रम में मितानिन ट्रेनर श्रीमती देवकुमारी श्रीवास, अमरीका यादव, पदमा कोशले, लक्ष्मी लता बनज, गीता कर्ष, दिलबाई निषाद, संतोषी सोंनी, सुमित्रा कोशले, पार्वती राव, सम्मेवती पटेल, कमला बाई जांगड़े, सरपंच लाभो राम लहरे, पंचायत सचिव शोभा राम सिदार, नल-जल प्रभारी श्याम लाल, “देखबो छत्तीसगढ़ ” के यूट्यूबर श्याम कुमार पटेल, साहित्यकार व पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे उपस्थित रहे।