CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

गनपत जांगड़े चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी के पक्ष में मांगा आशीर्वाद

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

इस बार आपका एक वोट सारंगढ़ जिला निर्माण के नाम – गणपत जांगड़े

सारंगढ़ न्यूज/ विधानसभा चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सारंगढ़ में प्रचार प्रसार अभियान अपने चरम सीमा पर है और सभी पार्टी अपने-अपने तरीके से प्रचार प्रसार अभियान में जुटे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंच कर डोर टू डोर जन संपर्क कर लोगों से आशीर्वाद ले रही हैं इसी कड़े में उनके पति गनपत जांगड़े भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी जांगड़े के लिए गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं का पैर छूकर आशीर्वाद मांग रहे हैं। युवा नेता गणपत जांगड़े जो पूरे अंचल में बहुत ही ज्यादा जनमानस के बीच निरंतर बने हुए हैं उनके चुनाव का मन संभालने से गांव की जनता उन्हें हाथों-हाथ ले रही है गौरतलबों की हो कि गणपत जांगड़े सतनामी वर्ग से युवा चेहरे के रूप में जनपद पंचायत की राजनीति करते आए हैं और जनपद सदस्य भी हैं जिसे गांव की जनता सीधे-सीधे जुड़ी हुई है हमेशा पहन के पीछे रहने वाले युवा नेता का चुनाव कमांन संभालना कांग्रेस और उत्तरी जांगड़ा के हाथ को मजबूत करना है प्रचार प्रसार अभियान के तहत आज बटाऊपाली डगनिया, रिवापार, बोईरदा,परसाडिह, परसकोल,गायदरहा कलमी, परसदा जैसे ग्रामों में पहुंच कर डोर टू डोर जनसंपर्क किया और लोगों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि आप सब के आशीर्वाद से श्रीमती उत्तरी जांगड़े को एक बार पुनः कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है जिस प्रकार आप सब ने पूर्व में 52000 वोट का आशीर्वाद दिया था, इस बार भी अधिक से अधिक वोट देकर आप सब श्रीमती उत्तरी जांगड़े को भारी बहुमत से विजई बनाएं क्योंकि आपके विधायक ने जो कहा था उसे पूरा किया है साथ ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार सारंगढ़ विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दिए हैं आज सभी वर्ग खुशहाल है पूर्व की भाजपा सरकार ने 15 साल राज किया लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। डॉ रमन सिंह जब भी आते थे सारंगढ़ जिला बनाने का वादा कर लोगों को ठगते थे, ऐसे लबरा लोगों के बहकावे में आप सबको नहीं आना है और आपके क्षेत्र के विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को दोबारा चुनना है ताकि क्षेत्र का और अधिक विकास हो। जो आपके एक बुलावे पर आपके गांव पहुंचे आपका फोन में समस्या को सुनकर तुरंत समाधान करें हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में तारीख हो निरंतर आना-जाना करें विकास कार्यों की शुद्ध ले ऐसे जनप्रतिनिधि को आप चुनाव जीताये। इस बार आप सब का एक वोट जिला निर्माण के नाम पर कांग्रेस और पंजा छाप पर लगना चाहिए जिले का कर्ज चुकाना है कांग्रेस सरकार लाना है।
ढोल नगाड़े और युवाओं की टोली के साथ गणपत जांगड़े के प्रचार में एक अलग ही समापन दिया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button