CHHATTISGARHSARANGARH

ग्राम छातादेई में मकर संक्रांति मेला का हुआ भव्य आयोजनमुस्कान साहू स्टार नाईट की हुई प्रस्तुति

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

मेला समिति के अध्यक्ष ग्राम पंचायत छातादेई के सरपंच विजय विक्की पटेल ने जताया सभी का आभार

सारंगढ़ – विगत कई वर्षों से आयोजित ग्राम छातादेई में मकर संक्राति के अवसर पर आयोजित मेला पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण प्रभावित हुआ जिसके चलते मेला का आयोजन भी बंद था लेकिन इस वर्ष 2023 में कोरोनाकाल के जाने के बाद एक बार फिर से ग्राम छातादेई में मकर सक्रांति मेला का आयोजन हुआ और इस प्रकार से हुआ कि लोगो और श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और इस मेले की खास बात ये रही कि 14 जनवरी को रात्रि में मुस्कान साहू स्टार नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विशिष्ट अतिथियों में जिला कांग्रेस कमिटी रायगढ़ ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे, जिला पंचायत सदस्य सीता चिंता पटेल, जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज , जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारुराम सारथी, जनपद पंचायत सदस्य जयलक्ष्मी जीवन पटेल, सरपंच संघ के प्रदेश सचिव व ग्राम पंचायत परसदा छोटे के सरपंच मोती पटेल जनपद सदस्य प्रतिनिधि कृष्णा पटेल, किसान कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सुभाष पटेल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ललित साहू, जिला महासचिव प्रकाश तिवारी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी, एन.एस. यू.आई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, उपस्थित हुए साथ ही इस कार्यक्रम को देखने हजारों की संख्या में दर्शकों का जनसैलाब उमड़ा हुआ था ग्राम पंचायत छातादेई के युवा सरपंच व मेला समिति के अध्यक्ष विजय विक्की पटेल ने सभी दर्शकों का व अतिथियो का अभिवादन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कनकबीरा चौकी प्रभारी विजय गोपाल और उनकी टीम को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त ग्रामवासी, मेला आयोजन समिति एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।
उक्त आयोजन में समिति के निम्न सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.।
वरिष्ठ समिति में – कन्हाई, धनपत, मकरध्वज, चैतराम, मोहरसाय, जदूलाल, कमलसिंह , केशवराम, क्षीरसागर, त्रिवेणी, रामकुमार, सुनाऊ, मंगलू, गणेश, शिवधर, श्यामसुंदर, हरिया, बोधीराम, सुबन, चंदन, विद्याधर, ओंकार पटेल, श्यामकुमार, सेवकराम, महेशराम, दामोदर, दीनदयाल, राजकुमार, छबीलाल, मंगलदास, मनबोध, पहलाद, नेहरु, भोजराम, अमरलाल, मधुसूदन, लक्ष्मी बरिहा, अमरलाल पटेल, मायाराम, बजरंग, श्रीराम, जामरथी, अभीराम, श्यामदास, रेशमदास, शिवप्रसाद, रामफल, कुंजबिहारी, धनीराम, इंद्रजीत, अभिमन्यु, कन्हैया, पदुम, दुकालू, योगेश, धनीराम बरिहा, सूरज, निरंजन।

युवा समिति में – अमृत साहू, प्रमोद, जयप्रकाश, महेश पटेल, सुदर्शन, सुदामा, परमानंद, शशिभूषण, सुधीर, चैतन, ताराचंद, हरिशंकर, सुरेश पटेल, रामाधीन, कुलेश्वर, बसंत, अमृत थूरिया, प्रेमसिंह, डिग्रीदास, बिमल, मुरारी, रोहित, पदमन, शांति श्रीवास, ईश्वर, परखित, बिशीकेशन, किशन, नवीन, अशोक, उसतराम, सेतकुमार, परमेश्वर, युवराज, अजय, भोज, दीपक, राकेश, रवि, मुन्ना, अशोक, सुदेश, सहंसा, सुरेश, राजेन्द्र, मनमोहन, रमेश, प्रमोद, हर्ष, मनीष, किशन, राहुल पटेल, प्रदीप, मिनकेतन, मिलन, गिरधारी, दीपक, प्रदीप, जितेन्द्र, कमलेश, मदन, सत्यनारायण, गजानंद, संतराम, डोरीलाल, नारद, विजय, रामाधार, पिंटू, ओंकार, डालेश्वर, किशन, राजेश, अवतार, ईश्वर, पंकज, निर्मल, कपिल, सनसाय, गौरी, सुनील, शिवा, गंगाधर, अमित, हेतराम, अनिल, उमेश, अरुण, विनोद, एवं छोटे – बड़े।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button