
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज/ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ नगरीय निकायों के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने से नाराजगी बढ़ रही है। कर्मचारी अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं और अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे 18 से 20 सितंबर तक हड़ताल पर जा सकते, ननि के कर्मचारियों को दो-तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों की मांग है कि – उनका वेतन नियमित रूप से दिया जाए । कर्मचारी इन मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं जिसमें कर्मचारी हर महीने नियमित वेतन की मांग कर रहे हैं वहीं पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए , मृत कर्मचारी के परिवार सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति वहीं नियमित कर्मचारियों को 12 साल की सेवा पूर्ण करने पर पदोन्नति , ठेका प्रथा समाप्त की जाए 6 वें और 7 वें वेतन मान के एरियर्स का भुगतान।
नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ ने बैठक करके हड़ताल की तैयारी की। संघ ने मांगों पर शीघ्र निर्णय न होने पर 18 से 20 सितंबर तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। हड़ताल के दौरान मूलभूत सेवाएं बंद रहेंगी। संघ ने धरना प्रदर्शन की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी है। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नगर पालिका नपं भटगांव , बिलाईगढ़ , सरसींवा , बरमकेला, सरिया और नगर पालिका सारंगढ़ के कर्मचारी शामिल है ।