छत्तीसगढ़ में चल रहे 16 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक NSUI का सदस्यता अभियान|
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ में चल रहे 16 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक NSUI का सदस्यता अभियान में प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे एवं जिलाध्यक्ष सारंगढ – बिलाईगढ़ अभिषेक शर्मा के निर्देशानुसार एवं पूर्व शहर अध्यक्ष योगेश सोनवानी के मार्गदर्शन में आज NSUI के सदस्यता को लेकर ग्राम पंचायत कटेकोनी में युवा छात्र नेता डेविड कुर्रे के नेतृत्व में 50 से अधिक युवाओं ने NSUI और कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित हो कर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI ) में सम्मीलित हुए | जिसमे मनीष निराला,रंजीत जांगडे, सूरज कुर्रे ,अमन जांगडे,रंजीत कोशले ,सुशील कुर्रे ,रितेश कुर्रे ,राहुल कुर्रे, प्रमोद निराला ,रविन्द्र कुर्रे,भानुप्रताप कुर्रे,हेमन्त कुर्रे ,सरोज यादव ,उमेश कुर्रे ,समलेश यादव, अमित कोशले,सुनील यादव , उमित कुर्रे ,जसवंत निराला, कमलेश यादव , पंकज जाटवर , संतोष कुर्रे, शिवा यादव,धनराज निराला,सोनी जांगडे,आदित बंजारे, प्रताप यादव,अजय कुर्रे,राज अजगले,अजय ,अनूप खूंटे,सूरज बंजारे , आदि ने ली सदस्यता | डेविड कुर्रे ( युवा छात्र नेता ) निल कुर्रे ( युवा कांग्रेस नेता ) , भूपेंद्र जाटवर ( युवा कांग्रेस नेता ) उपस्थिति रहे |युवा छात्र नेता डेविड कुर्रे ने कहा की सभी युवाओ ने उत्साह के साथ NSUI में प्रवेश किया है | मैं आशा करता हु की सभी लोग संगठन में अच्छे से कार्य करंगे |
सभी मेरे युवा साथियों को बधाई |