CHHATTISGARHSARANGARH
छोटे मठ मंदिर में महिलाओं ने किया दीपदान
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ नगर के गोपाल जी मंदिर छोटे मठ में पूरे कार्तिक माह तक अखंड ज्योति जलाने वाली महिलाओं के द्वारा आज कार्तिक के अंतिम दिवस विधि विधान से पूजा करते हुए दीपदान पर्व मनाया गया । दीप दान पर्व से पूर्व गोपाल जी मंदिर के महंत बंशीधर मिश्रा द्वारा कार्तिक मास की कथा सुनाई , साथ ही साथ वैदिक रीति रिवाज से कार्तिक महात्म्य का पूजा करवाएं ।
कार्यक्रम में समृद्धि केशरवानी , प्रतिमा केशरवानी,शीला गर्ग के साथ 60 महिलाओं के द्वारा पूरे कार्तिक मास तक अखंड ज्योत जलाते हुए अंत में कार्तिक महात्म्य सुनकर दीपदान करते हुए महंत को प्रणाम कियें।