जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने बिलाईगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

प्रखरआवाज@न्यूज़
उपलब्ध संसाधनों से बेहतर इलाज करने निर्देशित किया, जिला पंचायत सदस्यों की रही उपस्थिती
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ का औचक निरीक्षण करते हुए मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों से भेंट कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में आवश्यक जानकारी ली। अध्यक्ष संजय पांडेय ने दवा वितरण कक्ष, महिल वार्ड, ओपीडी बच्चा वार्ड, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी आदि का निरीक्षण किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल में आवश्यक साफ सफाई करने मरीजों की बेड में साफ सुथरा चादर लगाने को निर्देशित किया।उन्होंने महिला प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया। प्रसव केंद्र की व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने व सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने निरीक्षण के दरम्यान मरीजों से पूछताछ कर स्वास्थ्य सुविधा और अस्पताल प्रबंधन के बारे में जानकारी ली । उन्होंने उपस्थित डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों की देखभाल प्राथमिकता से की जाए और यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध रहें।किसी भी मरीज को अनावश्यक परेशान न करें। अपटासर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक, युवराज शरण सिंह, मारुति साहू, डॉ हरिहर जायसवाल, अभिलाषा कैलाश नायक, सौहद्रा सिंह आदि जन शामिल रहे।