युक्तियुक्तकरण से शिक्षकविहीन स्कूल को राहत, कटंगपाली-अ में दो शिक्षकों की नियुक्ति

अब शिक्षक विहीन नहीं रहा कटंगपाली-अ स्कूल, बच्चों की पढ़ाई को मिली दिशा
शिक्षकविहीन स्कूल को राहत की सांस
बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक शाला कटंगपाली-अ, जो पिछले सत्र से बिना किसी स्थायी शिक्षक के संचालित हो रही थी, अब युक्तियुक्तकरण नीति के तहत दो स्थायी शिक्षक मिलने से सक्रिय हो गई है।
अब नहीं रहेगा स्कूल बिना शिक्षक
राज्य शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) करते हुए, शिक्षकविहीन स्कूलों में उनकी पदस्थापना की जा रही है। इसी कड़ी में प्राथमिक शाला कटंगपाली-अ में दो नए शिक्षक भेजे गए हैं।
बच्चों की पढ़ाई को मिली दिशा
पिछले वर्ष तक इस स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं था। संकुल केंद्र कटंगपाली की ओर से दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को व्यवस्था में भेजकर पढ़ाई कराई जा रही थी, लेकिन यह व्यवस्था स्थायी समाधान नहीं थी।
रिटायरमेंट और प्रमोशन से खाली हुआ था स्कूल
जनवरी 2025 में स्कूल के प्रधान पाठक बद्रीनारायण पाणिग्राही सेवानिवृत्त हो गए थे। सहायक शिक्षक कृष्णा उरांव को 2023 में माध्यमिक शाला मानिकपुर बड़े में पदोन्नति मिली थी, जबकि शिक्षक बसंत रात्रे 2022 में प्रधान पाठक बनकर बोकरामुड़ा चले गए थे। परिणामस्वरूप स्कूल पूरी तरह शिक्षकविहीन हो गया था।
ओपन काउंसिलिंग से हुआ समाधान
शिक्षा विभाग ने पारदर्शी और ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से अतिशेष शिक्षकों को नई पदस्थापना दी है। इसके तहत अब कटंगपाली-अ में दो शिक्षक भेजे गए हैं, जिससे स्कूल में अब पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध हैं।
12 बच्चों को मिलेगा नियमित शिक्षा
विगत शिक्षण सत्र में स्कूल में दर्ज बच्चों की संख्या 12 थी। अब नियमित शिक्षकों की उपस्थिति से बच्चों की पढ़ाई को नई दिशा और निरंतरता मिलेगी।