जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने सौंपा अनुकम्पा नियुक्ति पत्र

सारंगढ़ न्यूज़/ जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने आज ग्राम माना कोनी पोस्ट गिरौदपूरी विकासखंड कसडोल जिला बलौदा बाजार निवासी श्रीमती संगीता पटेल पति स्वर्गीय रमेश कुमार पटेल को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश पत्र सौंपा। इसी प्रकार ग्राम दशरमा पोस्ट रिस तहसील एवं जिला बलौदाबाजार निवासी संदीप कुमार पैंकरा को भी अनुकम्पा नियुक्ति आदेश पत्र सौंपा। जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने श्रीमती संगीता पटेल के पति स्व रमेश कुमार पटेल और संदीप कुमार पैंकरा के पिता स्व जयराम पैंकरा के आकस्मिक निधन उपरांत तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनों को सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। श्रीमती संगीता पटेल को शासकीय प्राथमिक विद्यालय करमंदी विकासखंड बिलाईगढ़ तथा संदीप कुमार पैंकरा को शासकीय प्राथमिक विद्यालय सूतीउरकुली विकासखंड बिलाईगढ़ में पदस्थापना दिया गया है। मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति आदेश पत्र देकर अच्छे कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनके परिजन उपस्थित रहे।




