CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ पहुँचा संविदाकर्मियों की रथयात्रा

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

33 जिलों के कलेक्टर को सौंपेंगे नियमितिकरण हेतु ज्ञापन

जन घोषणा पत्र में किया वादा पूरा करें सरकर- योगेश्वर चन्द्रम जिला अध्यक्ष सारंगढ़- बिलाईगढ़

सारंगढ़ 18/05/2023_ छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले राज्य के सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी साढ़े चार साल बाद भी जन घोषणा पत्र में किए जाने को गैर लोकतांत्रिक बताते हुए तत्काल नियमितिकरण के वादे को पूरा करने 16 मई को जांजगीर चापा के शिवरी नारायण से संविदा नियमितिकरण रथयात्रा निकलकर आज 18 मई को सारंगढ़ पहुँची । यह रथ 33 जिलों में सरकार के चुनाव के पूर्ण किए हुए वादे को पूरा करने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। यात्रा का नेतृत्व महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी सहित कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, महासचिव श्रीकांत लास्कर, प्रांतीय संगठन मंत्री ताकेश्वर साहू, अजय क्षत्रिय एवं अन्य सद्स्यों के शुरू किया।
सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला संयोजक कु.नीलम लकड़ा ने बताया कि सरकार ने इन कर्मचारियों से जनघोषण पत्र में वादा के बाद भी अभी तक किसी भी प्रकार से ठोस कदम नहीं उठाये है। रायगढ़ जिले अध्यक्ष सतीश गौतम, संयोजक चंद्रकांत जायसवाल ने अपने संबोधन में वादा कर पूरा न करना यह गैर लोकतांत्रिक बताया।
महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि यह हम सभी के लिए बहुत ही चिंताजनक बात है कि, ना केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि सरकार तथा सरकार के मुखिया द्वारा कही गई संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की कोई भी बात आज पर्यंत तक सत्य नहीं हुई है सरकार के मुखिया के नाते माननीय मुख्यमंत्री महोदय विधानसभा में या अन्य मीडिया माध्यमों में नियमितीकरण की अपनी बात तो कहते हैं किंतु आज तक इस पर किसी भी प्रकार का ठोस अमल नहीं किया गया ।
प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा का कहना है कि सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में किए नियमितीकरण के वादे को पूर्ण कराने के लिए एक बार पुन: हम सभी प्रदेश के संविदा कर्मचारी लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय ले चुके हैं ।
सारंगढ़ में रथयात्रियों का संविदा कर्मियों ने जोरदार स्वागत किया। जिला सचिव नवीन सतपथी कार्यक्रम को सफल बनाए में पूरी मेहनत की। कार्यक्रम को समर्थन के लिए फेडरेशन से शैलेश यादव जी, संतोष जी, दुबे जी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया वही आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य श्री जे पी तिवारी जी, जिला अध्यक्ष अजय कुर्रे जी, व जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित होकर समर्थन दिए।
तहसीलदार को माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी वादे को याद दिलाए । इस कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, जनपद, कृषि, बी आर सी विभाग से ईश्वर दिनकर, श्रीमती कुमारी साहू, दयाशंकर श्रीवास, गोकुल, अशोक निराला, अजय लहरे, पुष्पा साव, अशोक बंजारे, भावना दुबे तथा जिले के सभी विभागों के संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button