*जिला स्तरीय दो दिवसीय खेल, बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन*

सारंगढ़। जिला मुख्यालय के कोसिर के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रति. में 4 संकुल केंद्र के 12 विद्यालय शामिल हुए जिसमें कोसीर, अंडोला, सालार, खुरसुला, पवनी, टुण्ड्री, देवगांव, बालपुर, तौसीर, गौरडीह, धोबनी और
पीपरभौना इन विद्यालयों के भैया बहन खेल कूद और बौद्धिक प्रतियोगिता में अपने अपने विद्यालय के नाम रोशन किया। इस दो दिवसीय खेल एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में बौद्धिक में रंगोली, भजन, एकल गीत, गीता पाठ, कविता पाठ का प्रदर्शन किए वही खेल में ऊंची कूद, लंबी कूद, खो – खो, कबड्डी, फुगड़ी, रस्सी दौड़, रिलेरेस, तावा फेंक गोला फेंक खेल शामिल रहे। 200 भैया बहन और 40 आचार्य -आचार्या शामिल रहे। रिमझीम बारिश के बीच खेल हुआ। प्रथम सत्र में खेल का उद्घाटन ग्राम भारती के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर बेहार की आतिथ्य में हुई। खेल के समापन सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ श्रीमती हेमा विश्व नाथ बसंत कार्यक्रम अध्यक्ष कमल कृष्ण श्रीवास विशिष्ट अतिथि के रूप में सारंगढ़ जनपद सदस्य श्रीमती हीरा भैरव नाथ जाटवर, कोसीर नगर के सरपंच श्रीमती सुमन राजेंद्र राव विशिष्ट अतिथि द्वय वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे की उपस्थिति में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती हेमा बसंत , श्रीमती हिरा भैरव नाथ जाटवर, सरपंच सुमन राव, कमल कृष्ण श्रीवास, पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे ने संबोधन किया। खेल एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, दूसरे स्थान और तीसरे स्थान में पहुंचे सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। दो दिन तक चले इस प्रतियोगिता में भैया बहनों ने खेल का आनंद लिए। वही बौद्धिक प्रतियोगिता में बहनों ने कब्जा किया जिसमें तौसीर विद्यालय, देवगांव, सालर, खुरसुला विद्यालय शामिल है । समापन सत्र में जनपद सदस्य श्रीमती हेमा विश्वनाथ बसंत, श्रीमती हिरा भैरव नाथ जाटवर, श्रीमती सुमन राजेंद्र राव, संस्था प्रमुख बेदराम रत्नाकर, गोमती राव, भैरव नाथ जाटवर, राजेंद्र राव, कमल कृष्ण श्रीवास, जिला समन्वयक रेशम लाल पटेल, आचार्य सहदेव जांगड़े, राकेश लहरे, प्रसन्न प्रधान, राजेंद्र केसरी, टिका राम मार्कण्डेय, श्रीराम नायक, रामा रत्नाकर, उत्तरा भारद्वाज, प्रीति सोनवानी, अन्नू जांगड़े, सहित 40 आचार्य आचार्या उपस्थित रहे ।